मदर डे पर द होली एकेडमी स्कूल में कार्यक्रम हुए आयोजित

मां को समर्पित करते हुए नृत्य, कविता, और गीत प्रस्तुत किए


जिससे माहौल भावुक हो गया


नैनीताल सरोवर नगरी के प्रतिष्ठित द होली एकेडमी स्कूल में मदर डे के उपलक्ष्य में एक भावनात्मक और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।
लिंक मे क्लिक कर वीडियो में देखें बच्चों ने मां के लिए क्या बनाया
स्कूली छात्र छात्राओं ने मां को समर्पित करते हुए अपनी माताओं के लिए नृत्य, कविता, और गीत प्रस्तुत हुए कार्ड बनाएं। जिससे माहौल भावुक हो गया। माताओं के लिए विशेष खेल और प्रतियोगिताएं भी रखी गईं। प्रधानाचार्य मधु विग ने मातृत्व के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम ने बच्चों और माताओं के बीच प्रेम और सराहना को और गहरा कर दिया। यह दिन सभी के लिए यादगार बन गया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य सुनीता हक रानी आनंद भवानी बिष्ट सहित अन्य शिक्षाएं कर्मचारी और नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राएं मौजूद थे।