आउटर्सो कार्मिकों को माह मार्च तक के वेतन का भुगतान किया जा चुका है अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल

फर्म ने अप्रैल माह का बिल प्रस्तुत नहीं किया बिल प्रस्तुत होते ही हो जाएगा भुगतान

नैनीताल । सरोवर नगरी में नगर पालिका परिषद की पालिकाध्यक्ष डा.सरस्वती खेतवाल ने कहा है कि पालिका प्रशासन की ओर से पालिका के आउटर्सो कार्मिकों को माह मार्च 2025 तक के वेतन का भुगतान किया जा चुका है।
प्रेस को जारी एक बयान में डा.खेतवाल ने कहा कि माह मार्च 2025 में पालिका द्वारा आउटसोर्स कर्मचरियों की आपूर्ति हेतु निविदा की गयी, निविदा में मैसर्स शुभारम्भ सर्विस रुडक़ी का निविदा समिति द्वारा चयन किया गया। वर्तमान में संबंधित आउटसोर्स कर्मचारी आपूर्ति करने वाली फ र्म द्वारा माह अप्रैल- 2025 का बिल प्रस्तुत नहीं किया गया है जिस कारण उक्त कार्मिकों के वेतन भुगतान की कार्यवाही लम्बित है,पालिकाध्यक्ष डा.खेतवाल के मुताबिक राज्य वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि 7 मई (बुधवार)को पालिका को प्राप्त हुई है जिस क्रम में स्थाई कर्मचारियों के लम्बित भुगतान व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन आदि के भुगतान की कार्यवाही गतिमान है। कहा कि आगामी तीन दिवस के भीतर स्थाई व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वेतन व पेंशन आदि का भुगतान कर दिया जायेगा।
पालिकाध्यक्ष डा.सरस्वती खेतवाल ने कहा है कि नगरपालिका परिषद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत पालिका द्वारा आवंटित दुकानों में आवंटियों द्वारा सब्लेट किये जाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। चूंकि पूर्व में पालिका के पास संबंधित पद रिक्त होने से संबंधित विभागीय कार्यों में विलम्ब हो रहा था। वर्तमान में पालिका के पुर्नगठन ढांचा संख्या 758/ दिनांक 12 जून 2015 द्वारा नगर पालिका परिषद नैनीताल में सृजित पदों के सापेक्ष निकाय को वर्तमान में शासन स्तर से रिक्त पदों की आपूर्ति कर दी गयी है। जिनके द्वारा आवंटित दुकानों में आवंटियो द्वारा सब्लेट किये जाने की शिकायतों पर टीम बनाकर दुकानों का सर्वे कार्य किया जा रहा है।