नगरपालिका की दुकानों को सम्बन्धित किरायेदारों द्वारा


अन्य बाहरी व्यक्तियों को दिये जाने के विरोध में सभासदों ने दिया पालिका में धरना और ज्ञापन
नैनीताल। सरोवर नगरी में नगर पालिका सभासदों ने पालिका की दुकानों को किरायेदारों द्वारा अन्य बहारी लोगों को दिए जाने के विरोध में कुछ सभासदों द्वारा पालिका प्रांगण में समय लगभग 12:30 बजे से 1:30 तक धरना देकर विरोध जाहिर किया और ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि पूर्व में बोर्ड बैठक में पास हुआ था कि नगरपालिका की दुकाने जिन आवंटियों को आवंटित हैं अगर उनके द्वारा किसी अन्य को दुकान किराये में या बेची गई है तो किरायेदारी निरस्त की जायेगी, और इस सम्बन्ध में एक शासनादेश भी आया है. और जिलाधिकारी द्वारा भी इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए नगरपालिका को उचित कार्यवाही के आदेश दिये जा चुके हैं। परन्तु आपके द्वारा इस विषय को गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है। अभी तक किसी भी एसे किरायेदार का आवंटन निरस्त नहीं किया गया है जो कि नगरपालिका की उदासीनता दिखाता है और नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है। सभासदों ने चेतावनी देते हुए कहा यदि एक सप्ताह में कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई तो हम लोग बडे आन्दोलन के लिए भी बाध्य हो सकते हैं जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होंगी। एक अन्य ज्ञापन में सभासदों ने अति शीघ्र नगर पालिका के कर्मचारियो को 02 माह का वेतन तथा आउट सोर्सिंग का एक माह का वेतन देने का निवेदन किया है। इस मौके पर सभासद मनोज शाह जगाती रमेश चंद्रा, अंकित आर्य, राकेश पवार, मौजूद थे।