स्थायी व आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को दो माह का मानदेय देने को लेकर

सभासद मनोज शाह जगाती ने अध्यक्ष और ईओ को सोपा ज्ञापन

नैनीताल। सरोवर नगरी में नगर पालिका परिषद के अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती ने नगर पालिका के स्थायी व आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन समय पर न दिये जाने पर रोष जताया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी/अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपकर मामले में त्वरित कार्रवाई करने की गुजारिश की है। सभासद जगाती ने कहा है कि नगर पालिका द्वारा तीन टोलो में 03 मूल पार्किंग/जिला प्रशासन की 02 (शत्रु सम्पत्ति) में स्वंय के द्वारा रूपये वसूले जा रहे है। जिससे नगर पालिका की आय में बढोत्तरी हो रही है और कर विभाग से भी अच्छी खासी नगर पालिका की आय है। उसके बाद भी कर्मचारी को वर्तमान तक दो माह का वेतन नहीं मिला है। जिस कारण पालिका कर्मचारियों की वित्तीय हालात काफी दैयनीय हो गयी है। कई कर्मचारियों को ब्याजखोरो से भी ब्याज में 10 प्रतिशत ब्याज में रूपये लेने पड़े है। जिससे कर्मचारियों की वित्तीय हालात खाफी खराब हो चुकी है। कई लोगो ने बैंकों से लोन भी लिये है जिस कारण वह लोन की किस्तें नहीं चुका पा रहे है। उन्होंने स्थायी व आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को जल्दी से जल्दी दो माह का मानदेय देने की अपील की है।