July 23, 2025
ll

एस 3 ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया सफाई अभियान

0
1001242565
a1
c
d
b1
f
as

asd

जंगलों में गंदगी देख संस्था के सदस्य हैं दुखी

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी में रविवार प्रातः 10:00 बजे एस 3 ग्रीन आर्मी के सदस्यों द्वारा सफाई अभियान पगोट रोड सत्य नारायण मंदिर के आस पास मे चलाया गया सफाई। सफाई से पूर्व 30 अप्रैल को एक बच्ची के साथ बलात्कार की घटना जो सामने आई थी। उस पर हम सभी लोग शर्मिंदा है। ओर दुखद घटना थी ग्रीन आर्मी इस घटना कि कडी निन्दा करती है ओर साथ ही आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले ओर बच्ची को न्याय दिलाने के लिये प्रशासन से अपील करते है साथ हि सभी शहर वासियों से निवेदन है कि शहर मै शान्ति का माहोल बनाये रखे। बता दें आज का सफाई अभिया विक्की कुमार के नेतृत्व में पैंगोट रोड सत्य नारायण मंदिर आस पास, मल्लीताल चलाया गया। संस्था के सदस्यों ने बताया अभियान में जंगल कि हालत देख के बहुत दुख हुआ कि लगातार उस क्षेत्र में अभियान चलाने के बाद भी कुछ लोग समझने और सुधरने को तैयार नहीं हैं कुछ लोगो द्वारा वहाँ बैठकर पार्टी की गई और शराब कि बोतलें ओर चिप्स मोमो के रेपर वही फ़ेक के चले गये साथ हि शराब कि बोतलें तोड़ी भी गयी थी तोड़ी हुयी बोतल के कांच किसी भी जानवर के पेर हाथ को जख्मी कर सकते है जिस वजह से जानवरों को काफ़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।और टीम द्वारा सारे कांच के टुकड़ों को इकट्ठा कर एक गड्ढा करके उसमें दबा दिया गया है। सफाई अभियान के दौरान कुछ लोगो को सड़क किनारे डिस्पोजल प्लेटो में खाना खाते हुए देखा गया और उन्होंने भी समझाया गया कि अपना कूड़ा अपने साथ ले जाकर डस्टबिन में फेंकने को निवेदन किया गया। इस मौके पर
गोविंद प्रसाद, तनुज आर्य, विक्की आर्य, सुनील कुमार,
शूरवीर सिंह, ललित बिष्ट,
सुरेश चंद्रा, सहित कुछ स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *