पीपल फार्म की बालिकाओं ने
बालिका के साथ बलात्कार की घटना का विरोध कर रहे लोगों का
शहर की बालिकाओं ने किया विरोध कहां विरोध करने का तरीका गलत

लिंक मैं क्लिक कर देखें शहर की बालिकाओं की भावनाएं
नैनीताल। सरोवर नगरी के गांधी चौक पर नैनीताल पीपल फार्म की बालिकाओं ने शांति के साथ 12 साल की बालिका के साथ हुए बलात्कार की निंदा करते हुए अपना विरोध जाहिर करते हुए लोगों द्वारा जो विरोध का तरीका अपनाया गया था उसका भी विरोध करते हुए हाथों मैं स्लोगन के पोस्टर लेकर अराजक तत्वों द्वारा जो विशेष समुदाय के लोगों की दुकान को तोड़ा गया और इसे हिंदू मुस्लिम के रूप देने की कोशिश की गई उसका भी विरोध किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने भी बालिका के साथ हुए बलात्कार की गुल निंदा करते हुए दोषी को सख्त से सख्त सजा की मांग की है। अधिवक्ता कैलाश जोशी का कहना था कि हम बालिका को न्याय गाली देकर दिला रहे थे उन्होंने कहा अपराधी अपराधी होता है वह उसका कोई धर्म नहीं होता है। जबकि हमें यह विरोध करना था। जिस व्यक्ति ने यह घटना को अंजाम दिया गया इसका विरोध हर समाज के लोग कर रहे हैं। उसको कठोर सजा दिलाने के लिए अपना विरोध जाहिर करना था ना की गाली गलौज करके विशेष समुदाय के लोगों पर प्रहार करना। लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा इसे जो रूप देने की कोशिश की जा रही थी उसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं और शासन प्रशासन से मांग करते हैं ऐसे लोगों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाए इस दौरान बालिका शिखा रावत ने कहा मैं पूछना चाहती हूं इतनी रैली निकाली गई विरोध किया गया लेकिन उसमें महिला सुरक्षित है कहां महिला सुरक्षा की तो कोई बात ही नहीं की करी गई। और उसे हिंदू मुस्लिम का रूप देने की कोशिश की गई जो सरासर गलत है। विरोध के दौरान सभी बालिकाओं ने एक और में कहा जिस तरीके से विरोध किया गया। वह गलत है जिस इंसान ने गलती करी है सजा उसे मिलनी चाहिए ना की पूरी कम्युनिटी को, इस दौरान अन्य बालिकाओं ने भी अपनी पीड़ा को जाहिर करते हुए नाबालिक लड़की को न्याय दिलाने की बात शासन प्रशासन और न्यायपालिका से की है। इस मौके पर अधिवक्ता कैलाश जोशी शिखा रावत, महिका फर्त्याल, शेला नेगी, ललिका, मेहनाज तृप्ति रावत, गुंजना, तेनजिंग शिरीन खम्पा, सहित अन्य शहर की बालिकाएं मौजूद थी।
नैनीताल बीते रोज गुरुवार को बलात्कारी दोषी को सजा की मांग को लेकर विरोध रैली निकाली जा रही थी उस समय श्री रामसेवक सभा के पास एक युवती शैल नेगी ने रैली मैं लोगों द्वारा अभद्र टिप्पणी का विरोध करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिस दबंगता से वह अपनी बात रख रही थी और कह रही थी कैसे हिंदू मुस्लिम का रूप न दिया जाए पीड़ित बालिका को न्याय की बात की जाए आज उन्होंने जिस निष्पक्षता से अपनी बात रखी वीडियो में क्लिक कर सुने उनकी भावनाएं