एसएसपी मीणा से मिले मंडी समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल डब्बू


दोषी और बहारी लोगों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
नैनीताल। सरोवर नगरी में नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल डब्बू के नेतृत्व में भाजपा मंडल का शिष्टमंडल एसएसपी कार्यालय में प्रहलाद नारायण मीणा से मुलाकात कर उन्हें बताया बलात्कार की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन को अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। डॉक्टर डब्बू ने कहा की नैनीताल शहर में हमेशा सुहाद्र का वातावरण रहा है बाहर से आए अपराधी किस्म के लोग वातावरण खराब करने का प्रयास करते हैं उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर डॉक्टर अनिल डब्बू ने पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा और आयुक्त दीपक रावत के साथ बैठक कर निर्देश दिए के अपराधियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाए कि भविष्य में कोई इस प्रकार की हिम्मत ना कर सके। इस मौके पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष नितिन कार्की, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, सचिन शाह, हरीश राणा, ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल, विकास जोशी, हाई कोर्ट एडवोकेट भारत मेहरा, बसंत जोशी देव देव मौजूद थे।
मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल डब्बू ने
सभी संगठनों की बैठक लेकर किया आंदोलन समाप्त करने का निवेदन
नैनीताल। उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल डब्बू ने नैनीताल क्लब में सभी संगठनों की बैठक लेकर निवेदन किया की शासन प्रशासन और सरकार सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाएगी उन्होंने अपील की वर्तमान में नैनीताल में पर्यटक सीजन चल रहा है इसलिए इस आंदोलन को समाप्त कर दिया जाए सभी वर्गों ने सरकार की अपराधियों के खिलाफ कड़े कदमों का समर्थन करते हुए संतोष जाहिर किया और आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की है।