व्यापारियों की बैठक के बाद बाजार बंद

oplus_0
बाजार के मुख्य द्वार पर बैठकर व्यापारियों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की


नैनीताल। सरोवर नगरी में गुरुवार प्रात: व्यापार मंडल अध्यक्ष तल्लीताल मारुति नंदन शाह ने व्यापारियों के साथ बैठक कर 12 वर्ष की नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म की निंदा करते हुए बाजार बंद रखा। और मारुति नंदन शाह के नेतृत्व में व्यापारी बाजार के मुख्य द्वार पर बैठकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे इस दौरान उन्होंने जम के नारेबाजी की है। इस मौके पर व्यापार मंडल महासचिव अमनदीप आनंद, महिला उपाध्यक्ष ममता जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नासिर खान, उप सचिव जयंत उप्रेती, कोषाध्यक्ष हरीश लाल, राजेंद्र मनराल, विक्की राठौर, आयुष भंडारी, अभय राणा, कनक शाह अमित शाह मयंक शाह सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।