नाबालिक बालिका से दुष्कर्म को लेकर जन समूह ने आयुक्त दीपक रावत को सोपा ज्ञापन




आरोपी को फांसी की सजा की मांग की
विरोध में नैनीताल शहर बंद

नैनीताल। सरोवर नगरी के मल्लीताल क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आने के बाद बीते रोज दे रात्रि बुधवार नगर में भारी तनाव फैल गया। और गाड़ी पढ़ाओ क्षेत्र में लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित 65 वर्षीय ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आज गुरुवार को सांप्रदायिक बवाल के बाद बृहस्पतिवार को आक्रोशित भीड़ में मल्ली ताल बाजार में सैकड़ो की संख्या में एकत्र हुए और जुलूस की शक्ल में माल रोड होते हुए कमिश्नरी पहुंचे और आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की । इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर आरोपी को फांसी की सजा की मांग की। सुरक्षा को लेकर पूरे शहर में पुलिस तैनात की गई है जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और आरोपी के घर के पास भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और पुलिस तैनात की गई है। एसपी यातायात और क्रीम जगदीश चंद्र ने कहा कोतवाली क्षेत्र 12 साल की नाबालिक के साथ दुष्कर्म की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। और बालिका का मेडिकल कर लिया गया है। और लोग भी विरोध कर रहे हैं पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने कहा आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और कठोर कार्रवाई के लिए न्यायालय से मांग की जाएगी शांति व्यवस्था पर नहीं रहे उसके लिए लोगों से अपील की गई है और शांति व्यवस्था बनी रहे उसके लिए पुलिस तैनात की गई है। भाजपा नेता संजय वर्मा ने कहा दुष्कर्म के दोषी के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई तत्काल की जाए और समुदाय विशेष का सत्यापन कराया जाए। भाजपा नेता दया कृष्ण पोखरिया ने कहा विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा जो घटना को अंजाम दिया गया है उसे कतई माफ नहीं किया जाएगा। घटना के विरोध में व्यापार मंडल मल्लीताल किशन नेगी और तल्लीताल मारुति नंदन शाह ने व्यापारियों के साथ बैठक कर घटना का विरोध करते हुए बाजार बंद का ऐलान किया। और नैनीताल पूर्ण रूप से बंद रहा। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चपे -चपे पर पुलिस तैनात रही। इस दौरान प्रशासनिक टीम में एडीएम फिंचा राम चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी डॉ. जगदीश चंद्रा, व सीओ प्रमोद साह तैनात रहे।
घटना को लेकर पर्यटन पर पड़ सकता है असर
नैनीताल। सरोवर नगरी जैसे शांत शहर में इस घटना पर दाग लगा दिया है और इससे पर्यटन सीजन पर भी असर पड़ सकता है वैसे ही व्यापारी सफर कर रहा है। और ऐसे में और व्यापार चौपट होने के आसार है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस तैनात
नैनीताल। घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस और प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। साथ ही अफवाहौ से बचने की भी अपील की है। और आश्वासन दिया है दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।