स्नो व्यू वार्ड से कोमल स्वभाव की तारा दीदी ने


क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क कर कमल के फूल में मोहर लगाकर वोट की अपील की
नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं स्नो व्यू वार्ड नंबर 5 भाजपा की सभासद प्रत्याशी तारा राणा ने जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया हैl और उनके कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग नजर आ रही है और वह घर-घर जाकर तारा राणा को सभासद बनाने की मतदाताओं से अपील कर रहे हैं और उनके लिए वोट मांग रहे हैंl सभासद प्रत्याशी तारा राणा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ राधा चिल्ड्रन एकेडमी लाल कोठी और स्नो व्यू प्वाइंट पर जाकर मतदाताओं से अपने लिए वोट मांगे लोग तारा राणा को क्षेत्र में तारा दीदी के नाम से जानते हैं कोमल स्वभाव की तारा लोगों की पसंद है और उनका कहना है अगर वह जीत कर आती हैं तो वोट के आंतरिक मार्ग गड्ढा मुक्त होंगे क्षेत्र में हर जगह चौराहा में स्ट्रीट लाइट से क्षेत्र जगमगाएगा और विकास कार्य होंगे उन्होंने क्षेत्र की जनता से कमल के फूल में मोहर लगाकर भारी वोटो से विजय बनाने की अपील की हैl इस मौके पर चंपा रिखाडी नंदी पाठक, रमा पाठक,कमला बिष्ट, काजल राणा, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेl