विशाखा पवार के प्रचार ने पकड़ा जोर मतदाताओं की बनती जा रही है पसंद

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय सभासद प्रत्याशी विशाखा पवार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ हरी नगर क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से वोट मांगे

इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं द्वारा भी मतदाताओं से विशाखा पवार को अपना मत देने की अपील की हैl

विशाखा सबको बता रही है अगर वह जीत कर आती है तो वार्ड की किन-किन कमियों को दूर करेगीl और विकास कार्य कराकर पालिका का हरी नगर वार्ड को नंबर 1 बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा l विशाखा ने हरी नगर और मोटर गैराज में प्रचार करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की हैl

इस मौके पर शैलेश सहदेब, सहजाद अली, शाहिल लकी, ओसीन, पीहू,लव कुश, सुजल सहदेब, विशन पांडे, रमेश नेगी, आदि लोग उपस्थित रहेl