पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं की

ग्राम सभा आलू खेत में लोगों को दी जानकारी
नैनीतालl सरोवर नगरी के ग्राम आलू खेत में पंजाब नेशनल बैंक तल्लीताल द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गयाl इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक विशाल चंद्र ने ग्रामीणों को बैंक से जोड़ने के लिए आग्रह किया गयाl

साथ ही होने वाले साइबर क्राइम के बारे में भी जानकारी दी गई उन्होंने बताया कोई फोन कर कर आपको ओटीपी मांगता है या लिंक भेजता है ना तो उसे ओटीपी दें और नई लिंक को क्लिक करेंl ऐसा करने से आपके बैंक में जमा राशि को वह उड़ा लेंगे l इस दौरान बैंक की सभी स्कीमों को जैसे कि जन धन योजना सोशल सिक्योरिटी के बारे में बताया गयाl इस मौके पर ब्रांच मैनेजर विशाल चंद्र, रोहित कैशले, उदित चंदन राजपूत, गणेश, विनीता, ममता, पंक्ति, अनिल फुलेरा,राकेश, के अलावा अन्य बैंक के कर्मचारी मौजूद थेl