निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा मिश्रा ने चुनावी जनसंपर्क किया तेज

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनावी माहौल गरमानें लगा हैl और निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा मिश्रा ने आज लॉन्ग व्यू फरीहोल और तल्लीताल बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से अपने लिए मतदान करने की अपील की कहां मैं दो बार की नगर पालिका की पूर्व सभासद रह चुकी हूं और मैं पालिका के कार्य को भली भांति से जानती हूं इस पद पर बैठकर मुझे शहर के लिए किया करना हैl अगर आप सभी लोगों का साथ मिला तो शहर में विकास की गंगा बहेगीl दीपा का कहना है मुझे लोगों का साथ मिल रहा हैl मेरे द्वारा शहर के विकास को लेकर एक प्लान तैयार किया गया है अगर मैं जीत कर आती हूं तो उस पर काम किया जाएगा और शहर को प्रदेश का नंबर वन पालिका का खिताब दिलाने का प्रयास किया जाएगाl इस मौके पर मुन्नी भट्ट, विमला देवी, जानकी जोशी, मंजू जोशी, पुष्पा मेहरा, गंगा जोशी, माया ढेला, दया जलाल,बसंती पांडे, सहित अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद थेl