अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी संध्या का तूफानी जनसंपर्क

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं और चुनावी माहौल गरमा रहा हैl

निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने मल्लीताल बड़ा बाजार कृष्णापुर क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट मांगते हुए कहा अगर आप लोगों का आशीर्वाद मिला और मैं विजय होकर इस अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठती हूंl तो किसी का विश्वास नहीं तोडूंगी सभी को साथ लेकर शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर प्रयास कर धरातल पर लाया जाएगा शहर मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए आंतरिक मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाएगाl और शहर को चक्का चोनद किया जाएगाl संध्या लगातार लोगों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है l संध्या का कहना है सबके साथ शहर का विकास होगाl इस मौके पर अमित पांडे दीपक कुमार मनीष बिष्ट फैजान सैफी हंसी, उमा, भावना, गीता, नीमा,सावित्री सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेl