ई-रिक्शा में स्कूली विद्यार्थियों को छूट देने को लेकर

सुखाताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल ने ईओ नगर पालिका को सोपा ज्ञापन

नैनीतालl सरोवर नगरी में सुखाताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल ने स्कूली विद्यार्थियों को ई-रिक्शा में छठ करने को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी को पत्र देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है ज्ञापन में उन्होंने अवगत कराया पूर्व वर्ष में मालरोड में जनता की सुविधा हेतु पैडल रिक्शों के स्थान पर ई-रिक्शा का संचालन प्रारम्भ किया गया था जिस दौरान रिक्शों के किराये में वृद्धि कर रु० 10/- प्रतिव्यक्ति के स्थान पर रु० 15/- प्रतिव्यक्ति निर्धारित किया गया था, जिस दौरान उक्त निर्धारित मूल्य पर स्कूली विद्यार्थियों को छूट प्रदान किये जाने का भी प्राविधान किया गया था। इस संबंध में तत्कालीन अधिशासी अधिकारी राहुल आनन्द (आईएएस) द्वारा मी सहमति व्यक्त की गयी थीl उन्होंने अनुरोध करते हुए जनहित एवं स्कूली विद्यार्थियों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली विद्यार्थियों से स्कूल समय पर आवागमन हेतु विद्यार्थियों के पहचान पत्र एवं स्कूल यूनिफॉर्म के आधार पर निर्धारित किराये पर छूट प्रदान कर रु० 10/- लिया जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित करने का निवेदन किया है। और कहा शहर की जनता आपकी आभारी रहेगीl गजल ने पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल को भी एक प्रतिलिपि दी है lआपको बता दे सभासद गजाला कमाल जनहित के कार्यों के लिए हमेशा आगे रहती हैl वार्ड की जनता ने उनकी यही शैली को देखकर एक बार फिर सभासद बनवाया हैl