भाजपा के चुनाव संयोजक भानु पंत की जानिए चुनाव को लेकर भावनाएं


नैनीतालl सरोवर नगरी में भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका चुनाव संयोजक भानु पंत ने अपनी कांग्रेस पर कटास करते हुए कहा बार -बार झूठे आश्वाशन व ध्रुवीकरण की राजनीति करके वर्ग विशेष को वोट बैंक बनाकर शहर को ठगी करने का काम किया है और नगर की भोली भाली जनता इस बार इस खेल को समझ चुकी हैl और इस बार चुनाव में उनको हार का मुंह देखना पड़ेगाl
नगर की इस महान नगरपालिका में जहां मोहन लाल साह और जसोद सिंह बिष्ट महान नगर पालिका के अध्यक्ष रह चुके हैl इस विराट नगर पालिका को दल दल में डालने वाली पार्टियों से नाराज होकर जनता ने इस बार मन बना लिया है कि अबकी बार भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने जा रही है।
और ये जनता के हक में इसलिए भी जरूरी है कि हमारे नगर पालिका में सेवा दे रहे हमारे कर्मियों को समय पर वेतन मिले
नगर की चरमराई हुई साफ सफाई व्यवस्था ठीक हो नगर पालिका द्वारा संचालित सड़कें ठीक हो स्ट्रीट
लाइट की व्यवस्था अच्छी हो
नगरपालिका द्वारा संचालित स्कूलों की जर जर हालत ठीक हो।
रिक्शे, बोट चालक , टैक्सी और टैक्सी बाइक या फिर होटल गाइड,सब स्थानीय ही लोग हैं उन्हीं को लाइसेंस मिले ऐसी व्यवस्था आवश्यकीय है और नगर हित में बनाई जाएगी ।
इस संकल्प के साथ भाजपा ने यहां से ऐसी महिला को सेवा करने के लिए टिकट दिया जिनको विरासत में समाज सेवा करने का अनुभव है और जिनके पति आज भी सेवा में लगे हैं ऐसी जुझारू,ईमानदार, कर्मठ हंसमुख स्वभाव की है धनी बहन जीवंती भट्ट को शहर हित में लाना आवश्यकीय है।

