निवर्तमान वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय उम्मीदवार सभासद रेखा आर्य इस बार भी अपना भाग्य आजमा रही


नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव मैं हरी नगर वार्ड संख्या 4 से निर्दलीय उम्मीदवार निवर्तमान सभासद रेखा आर्य इस बार भी अपना भाग्य आजमा रही है और उनका चुनाव चिन्ह है गैस का सिलेंडर उन्होंने वार्ड में जनसंपर्क करते हुए उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता को बताते हुए अपने मत में मतदान करने का निवेदन किया हैl रेखा का कहना है वार्ड के हर क्षेत्र में कुछ ना कुछ काम उनके कार्यकाल में पालिका द्वारा कराया गया हैl अगर पुनः एक बार अवसर और मिला तो रुके हुए सभी कार्य धरातल पर कराए जाएंगे l और जो भी वार्ड में जनता की समस्या होगी उसके समाधान के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहूंगीl और उसका निस्तारण करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगीl







