March 15, 2025

दो बार की पूर्व सभासद दीपा मिश्रा लड़ रही है निर्दलीय अध्यक्ष का चुनाव

0

मिश्रा ने घर घर जाकर जनसंपर्क किया तेज

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव की सरगमिया तेजी से पर्व की तरह आगे बढ़ रही हैl राष्ट्रीय पार्टियों के अध्यक्ष पद प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशियों ने भी जनसंपर्क तेज कर दिया हैl

उसमें एक नाम है दीपा मिश्रा जिनका चुनाव चिन्ह बाल्टी है और उन्होंने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए ताकत झोंक दी हैl बता दें बता दें दीपा मिश्रा पूर्व दो बार सभासद पद बंपर वोटो से जीत चुकी हैl और उनकी पालिका में स्वच्छ सभासद की छवि हैl पालिका कर्मचारी उनके कार्यकाल कार्यकाल की आज भी सराहना करते हैंl उसी को आगे बढ़ते हुए अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा मिश्रा नगर पालिका चुनाव लड़ चुकी है और इस बार फिर अपना भाग्य आजमा रही हैl दीपा मिश्रा का कहना हैl अगर वह जीत कर आती है तो शहर के लिए उन्होंने एक रणनीति बना रखी हैl जो सभी को साथ लेकर और उनकी राय के हिसाब से ही उस पर काम करने का हर संभव प्रयास करेंगे और शहर की मुख्य समस्याएं सफाई व्यवस्था कर्मचारियों का मानदेय से लेकर उनकी पेंशन और फंड जो आज भी पालिका ने सेवानिवृत कर्मियों को देना हैl उसका समय से भुगतान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगीl वह घर घर जाकर लोगों से बाल्टी पर मोहर लगाकर उन्हें विजय बनाने निवेदन कर रही हैl दीपा मिश्रा का कहना है लोगों का उनका समर्थन मिल रहा हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *