March 15, 2025

अमेल गांव में ग्रामीणों ने विकास पुरुष नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

0

कार्यकर्ताओं ने महिलाओं व बुजुर्गों का शाल ओढ़ाकर किया स्वागत

नैनीतालl बेतालघाट ब्लॉक के अमेल गांव में ग्रामीणों ने विकास पुरुष नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर जेष्ठ प्रमुख गिरधर सिंह व बुजुर्गों ने केक काटकर जन्मोत्सव का शुभारंभ किया तत्पश्चात मिष्ठान व जलपान वितरित किया गया। वक्ताओं ने कहा की यशपाल आर्य ने विधायक व विधानसभा अध्यक्ष रहते क्षेत्र में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किये , जिनका लाभ आज भी क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।अमेल मल्लीसेठी में पहाड में सबसे बड़ा मोटर पुल व अमेल तलली सेठी,भंडार पानी, अमगढी मोटर मार्ग तथा पहाड़ में पहली बार अमेल में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का निर्माण अमेल गांव वालों को सिंचाई सुविधा की सौगात दी। बता दे आज
बुधवार को अमेल गांव में अमेल गाव के ग्रामीणों की अगुवाई में नेता प्रतिपक्ष यशपाल का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से भी कार्यकर्ता पहुंचे थे ।वक्ताओं ने कहा की यशपाल आर्य ने विधायक व विधान सभा अध्यक्ष रहते बेतालघाट के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अनगिनत मोटर मार्ग, पांच महत्वपूर्ण पुल तथा कोसी कालाखेत पंम्पिग पेयजल योजना का निर्माण कर तमाम गांवों के लोगों को लाभान्वित किया। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा ने कहा की यशपाल आर्य का बेतालघाट से राजनीतिक नहीं बल्कि उनका व उनके परिवार का पारिवारिक रिश्ता जुड़ा है। कार्यकर्ताओं ने कहा की यशपाल आर्य के कार्यकाल में सूदूर गांवों के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ मिला। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने महिलाओं व बुजुर्गों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया तत्पश्चात बुजुर्गों को कम्बल वितरित किए गये। जन्मोत्सव का समापन मिष्ठान व जलपान वितरित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेष्ठ ब्लाक प्रमुख गिरधर सिंह मचखोली ,ग्राम प्रधान शेखर फूलारा,श्यामसिह ,दिनेश सिंह रावत,पृथ्वी पाल सिंह,भूपालसिह,बौबी आर्य, महेंद्र कुमार,इन्द्र सिंह बोहरा चम्पा बोहरा,भागीरथी बर्मा, माया बोहरा, डा०कुलवंतसिह जलाल, ठाकुर सिह, पुष्कर सिंह विष्ट, कान्ति बल्लभ, गोपाल सिंह माया बोहरा, ईश्वर गोरखा ललिता कोहली पुष्पा देवी धना बोहरा, राधिका भंडारी, अंम्बा दरमाल,हेमा जलाल,दीपा जलाल, बचीराम, प्रताप चंद,प्रेम चन्द्र,कुलदीप कुमार, पी सी गोरखा, संजय बोहरा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *