भारतीय गौ क्रांति मंच के तत्वाधान में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा


डीएसए ग्राउंड में मंगलवार दिव्य धेनु मानस गौ कथा होगी
नैनीतालl सरोवर नगरी में भारतीय गौ क्रांति मंच के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकल गई कलश यात्रा मैं महिलाओं द्वारा पाषाण देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गई इस दौरान मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट द्वारा पूजा विधि विधान से संपन्न कराई गई इस पूजा में मुख्य यजमान कृष्ण शर्मा व उनकी धर्मपत्नी रश्मि शर्मा पूजा में मौजूद थी उनके द्वारा विधि विधान से पूजा संपन्न कराई गईl कलश यात्रा पाषाण देवी मंदिर से प्रारंभ होकर तल्लीताल बाजार, वैष्णो देवी मंदिर, डॉट, माल रोड, पंत पार्क होते हुए मां नैना देवी मंदिर के पश्चात डीएसए मैदान पर समापन हुआl इस दौरान माता के सैकड़ो भक्तों ने भाग लिया 18 मार्च से 21 मार्च तक दिव्य धेनु मानस गौ कथा होगी धेनु मानस ग्रंथ के रचयिता गौ गंगा कृपाकांक्षी गौ क्रांति अग्रदूत गोपाल मणि महाराज व्यास पीठ पर विराजमान होकर कथा श्रवण करेंगे और महाराज श्री मंगलवार प्रातः नैनीताल पहुंच रहे हैं यह जानकारी गौ सांसद विशंभर पांडे ने दी उन्होंने कहा यह कथा एक जन जागरण के लिए हो रही है जिसमें गौ माता को राष्ट्रमाता का सम्मान भारत सरकार दे जिससे भारत में गौ हत्या बंद हो और उन्होंने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया की अधिक से अधिक संख्या में कथा में सम्मिलित होl इस मौके पर गीता बवाडी, कमला रावत, रजनी चौधरी, चंद्रा, ममता बिष्ट रावत, पवन बिष्ट,वीरू मेहरा, भावना रावत, बसंती पुजारी, इंदिरा बिष्ट, महेंद्र जोशी, सहित दर्जनों मातृशक्ति मौजूद थीl