वार्ड 15 की सभासद गीता उप्रेती ने मतदाताओं से मांगा आशीर्वाद और साथ

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव पर्व चल रहा हैl और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैंl तल्लीताल वार्ड संख्या 15 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी गीता उप्रेती लगातार लोगों से जनसंपर्क बढ़ाते हुए मतदाताओं से वोट मांग रही है l

और लगातार उनका लोगों का समर्थन भी मिल रहा हैl उनका कहना है वार्ड में कम उम्र की शिक्षित प्रत्याशी के रूप ममैं जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रही हूं और अगर जनता का समर्थन मुझे मिला तो वार्ड की जितनी भी समस्याएं होंगी

सभी को साथ लेकर उन समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगाl और तल्लीताल बाजार वार्ड को शहर का नंबर वार्ड बनाया जाएगा सफाई व्यवस्था से लेकर रोडो को गड्ढा मुक्त स्ट्रीट लाइट हर क्षेत्र में लगाकर उजाला मेरे द्वारा कराया जाएगाl