तल्लीताल निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज साह का
हृदय गति रुकने से निधन

मृत्यु की खबर से शहर हुआ गमगीन
नैनीताल। सरोवर नगरी तल्लीताल निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज साह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया जैसे ही उनकी मृत्यु की खबर शहर में लोगों को पता चली तो शहर गमगीन हो गयाl बता दे अनुज शाह सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल (आईसीएसई बैच 1998), के पूर्व छात्र है जानकारी के अनुसार वह सिंध हॉर्स रेजिमेंट के एक उत्कृष्ट अधिकारी का पटियाला में जिम के दौरान हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया है। वे वर्तमान में इंडिपेंडेंट रिकॉनिसेंस स्क्वाड्रन, पंजाब के कमांडिंग ऑफिसर कार्यरत थे। अनुज साह अपने पीछे भरा पूरा परिवार को छोड़ गए हैं। अनुज के निधन पर परिवार, शहर, सैन्य, और सेट जोसेफ मे शोक की लहर है l सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जेरोम, सचिव ब्रदर लॉरेंस, ओल्ड बॉयज’ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश भट्ट ने भी उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया।