March 15, 2025

कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी खेतवाल और कार्यकर्ताओं ने प्रचार में झोकी ताकत

0

नैनीतालl सरोवर नगरी में सोमवार को प्रातः से ही कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल ने
लोगों से जनसंपर्क की शुरुआत राजभवन, अम्तुल स्कूल, शेरवुड, पूरन पार्क लौंग व्यू सेन्ट मैरी स्कूल आदि क्षेत्रों में प्रचार कियाl और लोगों से अपने मत में मतदान करने की अपील की, इस दौरान नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ भावना भट्ट लता तरुण गीता मंडल लीला जोशी चंपा सनवाल आशा भट्ट भुवन बिष्ट साकेत बिष्ट आदि सैकड़ों महिलाएं साथ रही।

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर कांग्रेस कमेटी द्बारा नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल व व्यापार मंडल अध्यक्ष मल्लीताल किशन सिंह नेगी के नेतृत्व में तल्लीताल बाजार, फांसी गधेरा, पिछाड़ी बाजार, फारेस्ट कंपाउंड, हरीनगर क्षेत्र में जाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार कियाl इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल के लिए हाथ के निशान पर मोहन लगाने का निवेदन कियाl इस दौरान उनका लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा थाl जिसको देखकर कांग्रेसी गदगद नजर आएl इस दौरान डा.रमेश पांडेय मुन्नी तिवारी,मोहन कांडपाल गिरीश जोशी, जित्ते आनंद, मनोज साह,हिमांशु पांडेय, कुंदन बिष्ट, विनोद परिहार,नासिर खाँ राहुल पुजारी, राज प्रसाद ललित बोरा,लीला कांडपाल धीरज बिष्ट राजू लाल, प्रदीप सहदेव,तुलसी बिष्ट भगवती बिष्ट सचिन नेगी सुनीता आर्या राजेन्द्र मनराल कनक साह राजेश वर्मा गौरव कुमार दिनेश पांडेय जे.के.शर्मा संजय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *