अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या ने चार्टन लॉज और सुखाताल क्षेत्र में मतदाताओं से मांगे वोट

नैनीतालl सरोवर नगरी में मंगलवार को भी नगर पालिका निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने चार्टन लॉज सूखा ताल में तूफानी दौरा करते हुए मतदाताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है l संध्या का कहना है

मैं जमीन से जुड़ी महिला हूं और जमीन से जुड़े लोग मेरे साथ हैl बता दे संध्या को क्षेत्र में भरपूर समर्थन मिल रहा हैl इस मौके पर हंसी, उमा, भावना, गीता, नीमा,सावित्री, सुमन, नीमा, हेमा, कविता, पुष्पा, रेखा, उजाला,गंगा, जया शर्मा, आनंदी, सीमा,नेहा,शिवानी, गीता,सीमा, मीना, ऋषिका, मीरा, जानकी कमला, संयुक्त दर्जनों महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थेl