March 14, 2025
1000667848

भेदभाव विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नैनीतालl कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनीताल की पहल पर चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर में पोस्टर प्रतियोगिता मैनेजमेन्ट गेम्स तथा “कार्यस्थल मे लिंग कोटा आवश्यकता या भेदभाव” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि प्रोफेसर गीता तिवारी अपर निदेशक आई० क्यू० ए० सी० द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का उ‌द्घाटन किया गयाl तत्पश्चात् कालेज के चेयर मैन एस० पी० सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में रितिका भट्ट प्रथम स्थान पर तथा मानसी गुप्ता द्वितीय स्थान पर रही, विपक्ष में शांभवी सिंह प्रथम स्थान तथा हर्ष हर्षवर्धन द्वितीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मानसी गुप्ता प्रथम स्थान पर तथा शिवानी अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे तथा मैनेजमेंट गेम्स में मानवी सक्सेना की टीम विजेता रही। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। अपने वक्तव्य में प्रोफेसर तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि उन्हें समय-प्रबंधन को सीखना चाहिए और तनाव मुक्त रहकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने कहा छात्रों को खेलकूद, संस्कृतिक, मूट कोर्ट आदि जैसे क्लबों का स्वयं गठन करना चाहिए और उन पर कार्य करना चाहिए। जिससे उनमें रिसर्च की प्रवृति विकसित होगी।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रेषित करते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर दीपाक्षी जोशी ने कहा कि विद्या सेतु के माध्यम से विश्वविधालय तथा कॉलेज मिल कर विद्यार्थी को अधिक सुविधाएं तथा मागदर्शन दे सकते है । यह नाच का एक पर मीटर ही नहीं बल्कि शिक्षा तथा गायन को बांटने का सेतु है । वाद विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्राध्यापक सलीम अहमद, अनिल कुमार एवं आयशा अमीन शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन जोहा अंसारी तथा वंश शाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक प्रतिभा सिंह, डॉ० रूबीना, डॉ० हरकमल कौर, डॉ० निशा, उपासना तिवारी, दीपाली नाबियाल, आकांशा रघुवंशी, अनुज सिकदर दीपक गोस्वामी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *