March 14, 2025

पत्रकारों के सबसे बडे संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू प्रदेश महामंत्री: नवीन जोशी

0
1000654392

नैनीताल । उत्तराखंड के हरिद्वार में 8 और 9 मार्च को होने जा रहे देश के पत्रकारों के सबसे बडे संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
संगठन के राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, उत्तराखंड इकाई के मुख्य संरक्षक एवं चुनाव आयोग के सदस्य सुनील तलवार तथा प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, महामंत्री डा. नवीन जोशी तथा मुख्य संयोजक आदेश त्यागी, संयोजक राम चंद्र कन्नौजिया, धर्मेंद्र चौधरी एवं भगवान सिंह गंगोला सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा इस हेतु तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
अधिवेशन में प्रदेश के कई अति विशिष्टजनों के साथ ही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रास बिहारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रदीप तिवारी सहित देश के 22 राज्यों से पत्रकार प्रतिनिधि भाग लेंगे और कई अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें संगठन की द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया तथा पत्रकारों के कल्याण, संगठन की मजबूती तथा एनयूजे (आई) के नाम, कार्यालय पते और लोगो के दुरुपयोग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, महिला पत्रकार प्रकोष्ठ व मीडिया प्रकोष्ठए सोशल मीडिया प्रकोष्ठ, आईएफजे से संबंधित विषयों और आगामी द्विवार्षिक अधिवेशन के आयोजन पर विचार.विमर्श किया जाएगा।
संगठन के प्रदेश महासचिव डा.नवीन जोशी ने बताया कि अधिवेशन के दौरान 9 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे से आहूत उद्घाटन सत्र में संगठन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी भाग ले सकते हैं और इस हेतु प्रदेश भर के पत्रकारों में भी उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *