देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव मे

सभी पदों पर हुए नामांकन

उपाध्यक्ष पद पर कमल कुमार निर्विरोध चुने गए
नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ शाखा के मतदान 18 मार्च को को संपन्न कराए जाएंगे जिसमें गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया यहां पर संपन्न कराई गई जिसमें अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों ने अपनी दावे दारीप्रस्तुत की जिसमें धर्मेश प्रसाद,मर्दन त्रिलोक त्रिलोचन टाँक, और कमल सिलेलान उपाध्यक्ष पद पर कमल कुमार ने नामांकन कराया सचिव पद पर धीरज कटियार और सोनू सहदेव ने पर्चा भरा उपसचिव पद पर विक्की सिलेलान और मुकेश कुमार मन्टू ने नामांकन कराया मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सहदेव ने बताया के उपाध्यक्ष पद पर एक मात्र नाम कमल कुमार आया वो निर्विरोध चुन लिए गये आज प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक नाम वापसी और 12बजे से 01:30 बजे तक चुनाव चिन्ह वितरण किये जायेगे जब की दिनांक 18/03/2025 को प्रातः 10 से साय 05 बजे तक चुनाव समपन्न कराये जायेंगे 05:30 बजे मतगणना तत्पश्चात परिणाम घोषित किये जायेगेl चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सहदेव चुनाव अधिकारी संजय भगत चुनाव परिवेक्षक ओम प्रकाश चौटाला मनोज चौहान दिनेश रत्नाकर मनोज कुमार अनिल कटियार राहुल कुमार मौजूद थेl