March 15, 2025

देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव मे

0
1000638957

सभी पदों पर हुए नामांकन

उपाध्यक्ष पद पर कमल कुमार निर्विरोध चुने गए

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ शाखा के मतदान 18 मार्च को को संपन्न कराए जाएंगे जिसमें गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया यहां पर संपन्न कराई गई जिसमें अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों ने अपनी दावे दारीप्रस्तुत की जिसमें धर्मेश प्रसाद,मर्दन त्रिलोक त्रिलोचन टाँक, और कमल सिलेलान उपाध्यक्ष पद पर कमल कुमार ने नामांकन कराया सचिव पद पर धीरज कटियार और सोनू सहदेव ने पर्चा भरा उपसचिव पद पर विक्की सिलेलान और मुकेश कुमार मन्टू ने नामांकन कराया मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सहदेव ने बताया के उपाध्यक्ष पद पर एक मात्र नाम कमल कुमार आया वो निर्विरोध चुन लिए गये आज प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक नाम वापसी और 12बजे से 01:30 बजे तक चुनाव चिन्ह वितरण किये जायेगे जब की दिनांक 18/03/2025 को प्रातः 10 से साय 05 बजे तक चुनाव समपन्न कराये जायेंगे 05:30 बजे मतगणना तत्पश्चात परिणाम घोषित किये जायेगेl चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी अमित सहदेव चुनाव अधिकारी संजय भगत चुनाव परिवेक्षक ओम प्रकाश चौटाला मनोज चौहान दिनेश रत्नाकर मनोज कुमार अनिल कटियार राहुल कुमार मौजूद थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *