अधिवक्ता राजेश शर्मा के निधन पर शिक्षक संघ कूटा ने किया शोक व्यक्त


नैनीतालl सरोवर नगरी में गुरुवार का दिन दुखद समाचार लेकर आया कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर की निर्देशक प्रोफेसर नीति बोरा शर्मा के पति एडवोकेट राजेश शर्मा का निधन हो गया है उन्हें रात में बी पी लो कि शिकायत हुईl और उसके पश्चात उनके निधन हो गयाl जैसे ही उनकी मृत्यु की खबर लोगों को पता चली तो लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनकी आवास पहुंचने लगे एडवोकेट शर्मा का अंतिम संस्कार आज गुरुवार को 10 बजे पा इंश घाट नैनीताल में किया जाएगा । उनके निधन पर कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी ,महासचिव डॉ विजय कुमार सहित कूटा डॉ मनोज बिष्ट ,प्रो रजनीश पांडे , प्रो आर सी जोशी, ,प्रो संजय पंत , कूटा एवं डीएसबी परिवार ने गहरा दुख व्यक्त किया है।