जू शटल सेवा के लिए टेंडर हुआ


अल्मोड़ा निवासी चंद्र लाल शाह के नाम पर छूटा 81 लाख में
नैनीताल। सरोवर नगरी के प्रसिद्ध जू के लिए शटल सेवा पालिका की ओर से बुधवार को कराई गई निविदाl अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया यह ठेका अल्मोड़ा निवासी चंद्र लाल साह के नाम पर 81 लाख रुपये में छूटा है। ठेकेदार की ओर से आगामी पांच वर्ष तक शटल सेवा सुचारू की जाएगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्व में इस मार्ग में छोटे साइज के ई कॉमेट (इलक्ट्रिक वाहन) का ट्रायल किया गया। जिसकी सफलता के बाद पालिका ने दो बार निविदा कराई, लेकिन ठेकेदान नही मिला। बुधवार को खोली निविदा में ठेका चंद्र लाल साह के नाम पर छूटा। ठेकेदार इस मार्ग पर आगामी पांच वर्षों तक चार इलक्ट्रिक वाहनों का संचालन कर सकेगा। और 5 महीने के अंदर जू शटल सेवर संचालित की जाएगीl इसमें पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल, अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी समेत कमेटी सदस्य रहे।