नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने किया जनसंपर्क मांगे वोट


नैनीतालl सरोवर नगरी में सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ बंगाली कॉलोनी बारह पत्थर चर्च कंपाउंड सूखाताल, विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन आदि क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी अपने लिए वोट मांगते हुए प्रचार कियाl

डॉक्टर खेतवाल ने कहा मेरे को वोट देकर जनता शहर में एक ताकत के रूप में उबरेगीl इस मौके पर नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ भावना भट्ट, मुन्नी तिवारी, कमला कुंजवाल, लता तरुण, सुनीता आर्य,गीता मंडल, लीला जोशी, चंपा सनवाल, आशा भट्ट, भुवन बिष्ट, साकेत, तनुज तिवारी, अभिषेक तिवारी, संजय कुमार, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेl
