सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शर्मा ने



पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की

नैनीतालl सरोवर नगरी में प्रीति रात्रि एक घर में आग लगी थी मंगलवार को प्रातः सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शर्मा ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर इस दुख की घड़ी में आसु पोचते हुए उस परिवार को आर्थिक मदद की जिस समय संध्या महिला को आर्थिक मदद कर रही थी तो वह भावुक हो गई और उनकी आंखों में आंसू आ गए महिला का कहना था संध्या पहली महिला है जो उनको मदद करने के लिए आई है और उन्होंने मदद की हैl बता दे बीती रात्रि लगभग 10:30 बजे घर में आग लगने से रखा सभी सामान चलकर राख हो गया थाl संध्या ने बताया गरीब परिवार मेहनत मजदूरी करके अपना पालन पोषण कर रहा थाl उन्होंने कहा
जल्दी ही जिला अधिकारी वंदना से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगीl और उन्होंने पीड़ित परिवार को आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है पड़ोस के लोगों से भी उनके दुख की घड़ी में साथ खड़े होने की अपील की हैl