March 14, 2025

सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शर्मा ने

0
1000616912

पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की

नैनीतालl सरोवर नगरी में प्रीति रात्रि एक घर में आग लगी थी मंगलवार को प्रातः सामाजिक कार्यकर्ता संध्या शर्मा ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर इस दुख की घड़ी में आसु पोचते हुए उस परिवार को आर्थिक मदद की जिस समय संध्या महिला को आर्थिक मदद कर रही थी तो वह भावुक हो गई और उनकी आंखों में आंसू आ गए महिला का कहना था संध्या पहली महिला है जो उनको मदद करने के लिए आई है और उन्होंने मदद की हैl बता दे बीती रात्रि लगभग 10:30 बजे घर में आग लगने से रखा सभी सामान चलकर राख हो गया थाl संध्या ने बताया गरीब परिवार मेहनत मजदूरी करके अपना पालन पोषण कर रहा थाl उन्होंने कहा
जल्दी ही जिला अधिकारी वंदना से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगीl और उन्होंने पीड़ित परिवार को आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है पड़ोस के लोगों से भी उनके दुख की घड़ी में साथ खड़े होने की अपील की हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *