श्री राम सेवक सभा के तत्वाधान में

oplus_0

29 वॉ फागोत्सव कार्यक्रम को लेकर हुई प्रेस
लिंक मैं क्लिक कर ले कार्यक्रम की जानकारी
नैनीतालl सरोवर नगरी के श्री राम सेवक सभा सभागार में 29 वॉ फागोत्सव कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष मनोज शाह की अध्यक्षता में बैठक के दौरान महामंत्री जगदीश बवाडी द्वारा पत्रकारों से रूबरू होते हुए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गईl इस दौरान महामंत्री जगदीश बवाडी ने बताया इस वर्ष भी भव्य होली महोत्सव मनाया जाएगा और छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी जिसको लेकर हमारे द्वारा दो स्कूलों का चयन किया गया है वृंदावन पब्लिक स्कूल और अमेरिकन किड्स के 4 साल से 11 साल तक के बच्चे श्री राम सेवक प्रांगण में प्रस्तुति देंगे l महिला होली दल में 10 महिला दल बाहरी शहरों से इसमें प्रतिभा कर रहे हैं और 14 स्थानीय महिला होली दल मिलाकर कुल 24 महिला होली दल प्रतिभा कर रहे हैं और इस वर्ष सभी दलों से एक महिला को सम्मानित भी किया जाएगा कुल 24 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगाl उन्होंने बताया इस वर्ष हर्बल गुलाल एक कुंटल की जगह दो कुंटल उड़ाया जाएगाल और उसके लिए कपडे के थेले बनाये गए है उने प्रयोग मे लाये जाएगीl और श्री राम सेवक सभा के छोटे कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की होली कार्यक्रम मंच पर किया जाएगाl कार्यक्रम की सूची देखेंl इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मोंटू, विमल चौधरी, मिथिलेश पांडे, मोहित शाह, राजेंद्र शाह, गिरीश भट्ट, हीरा रावत प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद थे l
29 वॉ फागोत्सव कार्यक्रम
6 मार्च बृहस्पतिवार महिला होली जुलूस एवं स्वांग तल्लीताल धर्मशाला से उद्घाटन 11 बजे
7 मार्च शुक्रवार महिला होली दलों द्वारा प्रस्तुति
8 मार्च शनिवार महिला बैठकी होली
9 मार्च रविवार रंग धारण एवं चिरबंधन
10 मार्च सोमवार आंवला एकादशी होली एकल गायन
11 मार्च मंगलवार स्कूली बच्चों की प्रस्तुति
12 मार्च बुधवार श्री राम सेवक सभा के कलाकारों की प्रस्तुति
13 मार्च बृहस्पतिवार होली जुलूस पुरुष बैठकी होली होलिका दहन
15 मार्च शनिवार छलडी का आयोजन होगाl
……………………………………👉👉👉👉👉👉👉👉
महिला होली प्रतिभाग
29वाँ फागोत्सव 07 मार्च से
बाहर से आने वाली महिला होली दल
1- मधुवन महिला होली टीम हल्द्वानी
2- प्रगति महिला होली दल लाल डांट हल्द्वानी
3- पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच हल्द्वानी
4- जीवन वर्षा कला संगम समिति बेतालघाट
5- शिव शक्ति विहार हल्द्वानी
6- ऑल इण्डिया वूमन कांफ्रेस भवाली
7- जय ईष्ट होली ग्रुप जज फार्म हल्द्वानी
8- अमरावती कलोनी बमोरी हल्द्वानी
9- माँ नन्दा – सुनन्दा होली समिति भवाली
10- माँ का आर्शीवाद ज्योलीकोट
……………………………..👉👉👉👉👉👉👉👉👉
महिला होली प्रतिभाग 2025
29वाँ फागोत्सव 07 मार्च से प्रारंभ
स्थानीय महिला होली दल
1- सिद्धि होली दल (7 नं०)
2-जय माँ वैष्णो होली समिति (अयारपाटा)
3-मैं हाट कालिका समूह स्टोनले कम्पाउण्ड, नैनीताल
4- महिला होली दल, कृष्णापुर
5- सम्पूर्ण वूमन वेलफेयर क्लब, नैनीताल
6- माँ पाषाण देवी महिला होली ग्रुप नैनीताल
7- माँ जगदम्बा होली ग्रुप, तल्लीताल नैनीताल
8- नव सांस्कृतिक संत्संग समिति स्नोव्यू
9- नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल
10- महिला होली टीम शेर का डांडा
11- जय श्री हनुमते हनुमान मंदिर स्टॉफ हाउस नैनीताल
12- नैनी महिला जागृति संस्था नैनीताल
13- नैनी जागृति समूह, नैनीताल
14- जीवन वर्षा कला संगम समिति मेहरा गाँव