निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या का तूफानी प्रचार शुरू

मतदाताओं के पास पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने का कर रही है निवेदन

नैनीताल सरोवर नगरी में सोमवार को भी नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रत्याशी प्रातः से ही मतदाताओं के पास पहुंचने लगे थे अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा ने प्रातः से ही क्षेत्रो में प्रचार शुरू कर अपने लिए वोट मांगेl

उन्होंने अयारपाटा क्षेत्र में प्रचार कर संध्या मतदाताओं को बता रही हैंl वह क्यों इस पद पर खड़ी हुई है l और उनका लक्ष्य क्या हैl उनका कहना है उनके जीतने के बाद तुरंत ही शहर की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी शहर को गंदगी मुक्त किया जाएगाl और कर्मचारियों का वेतन समय से दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगाl उन्होंने मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह घंटी बताकर हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की हैl

इस मौके पर नीमा देवी, नारायण, महेश चंद्र, राजेंद्र कुमार, सोनम, बेबी, ज्योति, हरीश आर्य, विक्रम, अमित पांडे, शोभा, आकांक्षा, गणेश हरीश चंद्र, फैजान सैफी दीपक कुमार, कृष्ण अमित पांडे पंकज मोहन दीपक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेl

