March 15, 2025

फर्जी प्रमाण प्रस्तुत कराकर अभियुक्त को जमानत दिलाने में मदद करने वाले

0
1000559616

आरोपी को किया थाना तल्लीताल पुलिस टीम ने गिरफ्तार

नैनीतालl वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वांछित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश के क्रम में डॉ 0 जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के दिशा निर्देशन, में प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण में रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व पूर्व के मुकदमे में फर्जी ज़मीनामों को प्रस्तुत कर जमानत ली गई अभियुक्त के विरुद्ध थाना तल्लीताल में पंजीकृत मु.अ.स. 04/2025 धारा 61(2)(a)/229(1)/318(4)/338/339/340 बीएनएस में अभियुक्त राहुल गर्ग पुत्र दिनेश गर्ग निवासी भोलरोड मुल्तानगर थाना टी.पी.नगर मेरठ यूपी की फर्जी प्रमाण प्रस्तुत कराकर अभियुक्त राहुल गर्ग को जमानत दिलाने में मदद करने वाले रवि कुमार जैन उम्र 35 वर्ष पुत्र दिनेश जैन निवासी गली नंब-2 मुल्ताननगर भोलरोड थाना टी.पी.नगर मेरठ को मेरठ से 25.02.25 को गिरफ्तार किया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया वहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दियाl इस मौके पर थाना अध्यक्ष तल्लीताल रमेश सिंह बोहरा, उप निरीक्षक सतीश उपाध्याय, कांस्टेबल राहुल कुमार, ने आरोपी को गिरफ्तार कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *