राज्यपाल सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने


बालिका इंटर कॉलेज खुर्पाताल स्काउट एवं गाइड्स की
छात्राओ को राज्य पुरस्कार प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
देहरादून नैनीतालl राज्यपाल सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बीते सोमवार को राजभवन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स को राज्य पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्काउट्स और गाइड्स संगठन की सेवा भावना की सराहना की है। बता दें इस सम्मान समारोह में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खुर्पाताल गाइड की छात्राएं सम्मानित हुई है उनके सम्मानित होने पर उनकी शिक्षिका शबनम और सभी सम्मानित छात्राओं को इस उपलब्धि पर लोग बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैंl उनकी शिक्षिका शबनम द्वारा छात्रों को जो प्रशिक्षण गाइड का दिया गयाl इस पर स्कूली छात्राओं ने यह उपलब्धि हासिल की है इस सामान समारोह में 2019, 2021, 2022, 2023 एवं 2024 के राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र जनपदों को प्रदान किए गए जिसमें विद्यालय एवं महाविद्यालय दोनों सम्मिलित हैं।और राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह में 63 स्काउट, 51 गाइड, 31 रोवर, 27 रेंजर एवं 22 यूनिट लीडर, कुल 194 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर नीरजा पांडे प्रभारी प्रधानाचार्य गीता जी, दीपा कुमियाल, विनीता चर्तुवेदी, प्रभा जोशी, सुमिता ,रजनी कालड़ा ,अनीता शाह,जयललिता, दीप्ति पाण्डे, शिक्षिकाएं कर्मचारी छात्राओं ने सम्मानित छात्राओं और शिक्षिका शबनम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैl