March 14, 2025

प्रसिद्ध डीएसए ग्राउंड को पालिका ने

0
1000551184

जिला खेल विभाग को किया
स्थानांतरित

पालिका की आय बड़ी

पार्किंग का पूरा पैसा मिलेगा अब पालिका को

क्या है पूरा प्रकरण लिंक पर क्लिक कर जाने

नैनीताल। सरोवर नगरी का प्रसिद्ध डीएसए ग्राउंड फ्लैट अलग-अलग खेलों के लिए काफी प्रसिद्ध है और जो शहर की ऐतिहासिक धरोहरो में से एक है और इस मैदान की खासियत है कि यह पूरे साल व्यस्त रहता है और इसमें अलग-अलग गतिविधियां देखने को मिलती हैं और यह भारत का सबसे अनोखा मैदान है जिसको
जिला प्रशासन के निर्देश के पश्चात जिला खेल विभाग को स्थानांतरित कर दिया है जिसे लेकर डीएसए परिवार में भूचाल आ गया हैl पालिका अधिशासी अधिकारी के मुताबिक शासन के दिशानिर्देशों क्रम में इसका करार भी हो चुका हैं। इसके तहत इस मैदान में खेल का जिम्मा जिला खेल विभाग को दे दिया गया है।
बता दें कि ब्रिटिश शासन काल से अब तक में मल्लीताल खेल मैदान में 1883 में गठित जिमखाना क्लब के माध्यम से सभी खेलों जैसे, हॉकी, फुटबाल सहित अन्य प्रतियोगिताएं कराई जाती थी। इतिहासकार प्रो.अजय रावत बताते हैं कि 1890 में यहां हॉकी तथा 1899 में फुटबाल प्रतियोगिता शुरु हो गयी थी। ई ओ गोस्वामी ने बताया 1963 से खेल मैदान को लेकर पालिका लीज का नवीनीकरण न करने आदि के कारण डीएसए बैक फुट पर आ गई। बीते वर्ष जिलाधिकारी स्तर की जांच में डीएसए के स्वयं का सोसायटी एक्ट में नवीनीकरण नहीं मिला। जबकि सम्बद्ध संस्थाओं का भी पंजीकरण ही नहीं था। अब आने वाले समय में डीएसए ग्राउंड में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताएं जिला खेल विभाग द्वारा संचालित कराई जाएगीl और सबसे बड़ी बात इस करार से पालिका की आय बड़ी हैl अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया की डीएसए मैदान में होने वाले पार्किंग के ठेके से पालिका को 60 फीसदी जबकि डीएसए को 40 फीसदी हिस्सा मिलता था। अब पालिका को पूरा सौ फीसदी मिलेगा। इसके अलावा जिला खेल विभाग खेल की आय का पचास फीसदी मुनाफा पालिका को देगा और पालिका उस आय से मैदान की देखरेख में खर्च करेगा और उन्होंने बताया जो डीएसए की बिल्डिंग का निर्णय जिला अधिकारी महोदय द्वारा लिया जाएगाl जब खेल मैदानी खेल मंत्रालय का हो गया तो खाली बिल्डिंग का डीएसए का क्या करेगा उम्मीद है आगे डीएसए बिल्डिंग जिला खेल विभाग को स्थानांतरित कर दी जाएगीl

बीते दिनों नगर पालिका की ओर से जिला खेल विभाग के साथ करार किया जा चुका है। जिसके तहत अब मैदान की खेल गतिविधियां जिला खेल विभाग की ओर से संचालित की जाएंगी। पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने खेल विभाग के साथ हुए करार की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *