हरी नगर वार्ड 4 से सभासद निर्दलीय प्रत्याशी विशाखा पवार ने घर घर जाकर मांगे वोट

वार्ड की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी है विशाखा
नैनीताल। सरोवर नगरी में हरी नगर वार्ड संख्या 4 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी विशाखा पवार ने चुनाव प्रचार तेज करते हुए घर-घर जाकर चुनाव चिन्ह गैस का चूल्हा पर निशान लगाकर मतदाताओं से वोट मांगे बता दे
विशाखा इस वार्ड की सबसे कम उम्र की सभासद प्रत्याशी हैl और वह मतदाताओं को आस्वस्थ कर रही हैं अगर वह जीत रहती हैंl तो वाट की सभी समस्याओं का निस्तारण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगाl चुनाव प्रचार तेज कर वह घर-घर जाकर वोट मांग रही है l और चूल्हे के निशान पर मोहर लगाकर विजय बनाने के लिए मतदाताओं से निवेदन कर रही हैl इस दौरान उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता लोगों से वोट मांगते नजर आएl