रामगढ़ रोड भवाली के पास जंगल क्षेत्र मे लगी आग


फायर कर्मियों ने पाया काबू बड़ी दुर्घटना होने से टली

नैनीताल रामगढ़l जंगल में आग लगने की सूचना रामगढ़ रोड भवाली के पास जंगल क्षेत्र मे 12:23 बजे एम डी टी द्वारा फायर स्टेशन नैनीताल को प्राप्त हुईl सूचना मिलते ही फायर यूनिट नैनीताल घटना स्थल पर रवाना हुई | आग जंगल क्षेत्र में लगी थी जो घरों की तरफ तेजी से बढ़ रही थी जिसे फायर फाइटर्स द्वारा मिनी हाई प्रेशर से पंपिंग कर पूर्ण रूप से बुझाया गया फायर फाइटर्स कि त्वरित कार्यवाही से आग को अन्य क्षेत्र में फैलने से नियंत्रित किया गया| और एक बड़ी दुर्घटना होने से बचाईl इस मौके पर अमरदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, किशोर कुमार द्वारा आग पर काबू पाया गया l