एम कॉम की छात्रा दिव्या बोरा ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की


नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर एम कॉम की छात्रा दिव्या बोरा ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है ।
दिव्या बोरा ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया है। दिव्या बोरा की इस उपलब्धि पर संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार डॉ.ममता जोशी, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. निधि वर्मा साह, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. तेजप्रकाश, डॉ. पूजा जोशी पालीवाल, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. गौतम रावत, रितिशा शर्मा, सूबिया नाज, शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ने भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।