March 14, 2025

आंदोलन के दौरान कर्मचारी

0
1000536743

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कर रहे हैं पौधारोपण

नैनीतालl संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में पर्यावरण संरक्षण के तहत किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 234 वे दिन भी जारी रहा।
आज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के कर्मचारियों ने पिथौरागढ़ जिले की वर्षगांठ होने व नियमितीकरण नियमावली जारी करने को लेकर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया। दिनेश गुरु रानी ने समस्त जनपद वासियों को जिले की वर्षगांठ पर बधाई देते हुए कहा कि जनपद पिथौरागढ़ पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा व आदि कैलाश यात्रा ने भी जिले को एक पहचान दी है।आज के कार्यक्रम में हर सिंह, शेर सिंह, पदम सिंह, वेद प्रकाश ,गोपाल बिष्ट महेश कुमार शोभाराम नरेंद्र थापा सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *