निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या ने जनता से मांगे वोट


जनता की सेवा के लिए उतरी हूं चुनाव पर मौका मिला तो नैनीताल में दिखेगा बदलाव

नैनीताल सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव को लेकर दिन पर दिन कर गर्मियां बढ़ रही हैं और सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में लग गए हैं अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा ने रविवार को माल रोड तल्लीताल बाजार क्षेत्र और हरीनगर वार्ड में जनसंपर्क कर इस बार अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगे सभी मतदाताओं को अपना चुनाव चिन्ह घंटी बताकर हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष द्वारा कभी नैनीताल का भला नहीं किया हैl आज भी पालिका कर्मचारी तनख्वाह को लेकर लगातार संघर्ष करते रहते हैl और विकास कार्य रुके हुए हैंl संध्या का कहना है अगर इस बार जनता ने मुझे इस पद पर बिठाया तो निश्चित ही विकास की लहर दौड़ेगी l उन्होंने कहा इस चुनाव में वह जनता की सेवा के लिए उतरी हूं l इस मौके पर फैजान सैफी दीपक कुमार कृष्ण अमित पांडे पंकज मोहन दीपक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेl