वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय प्रत्याशी रमा भट्ट घर घर जाकर मांग रही हैं वोट

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया है सैनिक स्कूल वार्ड 12 से सभासद निर्दलीय प्रत्याशी रमा भट्ट को चुनाव चिन्ह मिलते ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और वह घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं l

बता दे रमा भट्ट समाज सेविका है जो लेक सिटी वेलफेयर क्लब की पूर्व महासचिव भी रही हैं l वह जनहित के कार्यों में हमेशा बड़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं शहर के साथ-साथ वह वार्ड का एक लोकप्रिय चेहरा भी हैl रमा का कहना है वह चुनाव जीत कर आती है तो वार्ड की सभी समस्याओं का समाधान मिलकर किया जाएगाl