आसमान में बादलों के बीच हुई वर्षा फिर धूप ने दिए दर्शन

oplus_0

नैनीतालl सरोवर नगरी में प्रातः मौसम ने करवट बदली और आसमान में बादल छाए हुए थे जिसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया थाl और लगभग 1:00 बजे रिमझिम वर्षा ने दस्तक दी जिसके चलते नैनी झील शांत हो गई और पानी की लहरें नजर आने लगी नाव स्टैंड पर नाव चालकों ने मौसम खराब और वर्षा को देखते हुए अपनी नावों को ट्रिपाल से ढक दिया और उसके पश्चात बादलों के बीच सूर्य देवता के साथ धूप ने दर्शन दिए यह समझ में नहीं आ रहा था अब मौसम खुलेगा या वर्षा दस्तक देगीl फिलहाल आसमान में बादल भी छाए हुए थे और उसी के बीच से सूर्य देवता भी दर्शन दे रहे थेl वीडियो में देखें नैनीताल का मौसम