रक्तदान संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया के नेतृत्व में


सदस्य सुभान ने रक्तदान कर मरीज की मदद की
नैनीताल सरोवर नगरी में एक कदम अच्छाई के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया के नेतृत्व में रक्तदान संस्था के सदस्य सुभान अली द्वारा बी नेगेटिव रक्तदान कर एक मरीज की सहायता की गई,एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान आपका हृदय से आभार व्यक्त करती है साथ ही आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है,इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनीताल डॉ सरस्वती खेतवाल, संस्था अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया युवी, सभासद जितेंद्र पांडे ( जीनू) एवं चिकित्सालय की ओर से रजनीश मिश्रा सहित विभागीय कर्मचारी और संस्था के सदस्य मौजूद थे।