तल्लीताल वार्ड की सभासद गीता उप्रेती ने शपथ लेते ही


वार्ड में स्ट्रीट लाइट ठीक करवाई
रात होते ही लाइट से जगमगाया क्षेत्र

नैनीतालl सरोवर नगरी में तल्लीताल वार्ड संख्या 15 की सभासद गीता उप्रेती ने वार्ड की स्ट्रीट लाइट जहां-जहां खराब है और नहीं है उन्हें पालिका कर्मियों द्वारा ठीक करा कर रात्रि के समय क्षेत्र को रोशन किया जा रहा हैl उन्होंने शपथ लेते ही वार्ड में काम करना प्रारंभ कर दिया हैl वह वार्ड के लोगों से समस्याओं की जानकारी ले रही हैं और वार्ड में जहां-जहां जो भी समस्या है इसका संज्ञान ले रही है और लोगों को आश्वासन दे रही है जल्दी ही समस्याओं से निजात दिलाया जाएगाl सुबह पालिका कर्मचारियों ने पोलो में एलईडी लाइट लगाई और रात होते ही क्षेत्र उन लाइटों से जगमगाया गया जिसकी वार्ड के लोग प्रशंसा कर रहे हैंl