March 15, 2025

इंटरनल कम्पलेंट कमेटी की अध्यक्ष पुलिस उपाधीक्षक लालकुंआ दीपशिखा ने

0
1000416075

महिला कर्मचारियों के लिए पुलिस विभाग में महिलाओं के साथ किया सम्मेलन

अधिकारों के बारे में दी जानकारी

नैनीतालl वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में कार्यरत महिला अधिकारी और कर्मचारियों के लिए गठित इंटरनल कंप्लेंट कमेटी की अध्यक्ष दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित किया गया। बता दें इस सम्मेलन में महिला कर्मचारियों को कार्यस्थल पर लैंगिक संरक्षण एक्ट और उनके अधिकारों से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्रद्धा रावत, अभियोजन अधिकारी, जिला नैनीताल ने विशेष रूप से महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा और उनके द्वारा उठाए जा सकने वाले कदमों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सम्मेलन में अध्यक्ष दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं, सदस्य श्रद्धा रावत, अभियोजन अधिकारी, और सदस्य सुनीता कुंवर, प्रभारी महिला हेल्पलाइन ने महिला कर्मचारियों के हितों के प्रति पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया और लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित मामलों में जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य महिला कर्मचारियों को सुरक्षित और समर्पित कार्यस्थल मुहैया कराना है, जहाँ वे बिना किसी भय और भेदभाव के अपने कार्यों को पूर्ण कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *