March 14, 2025

विशिष्ट अध्येता दल द्वारा आईटीईपी विभाग  के छात्र-छात्राओं से मिलकर 

0
1000412569

इंटर्नशिप प्रोग्राम को आरंभ किया 

नैनीताल । एकीकृत शिक्षा विभाग कुमाऊं विवि नैनीताल में  देश के  प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटीई से विशिष्ट अध्येता दल द्वारा आईटीईपी विभाग  के छात्र-छात्राओं से मिलकर इंटर्नशिप प्रोग्राम को आरंभ किया गया है।

शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 अतुल जोशी बताया  कि विभाग में इंटर्नशिप के लिए उच्च स्तरीय संस्थाओं में अध्यनरत वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के साथ प्रशिक्षकीय वार्ता एवं शिक्षण अभ्यास करना बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। प्रो.जोशी के मुताबिक इससे छात्र-छात्राओं में व्यावसायिक विकास तथा नवाचार व रणनीतियों व  कौशलों को सीखने का अवसर प्राप्त होता है ताकि एक बेहतर शिक्षक निर्माण किया जा सके। इस हेतु कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत  ने सभी अध्येताओं जिनमें कृपा पटेल, मसीरा पठान, अंजलि मकवाना, वृज पारगी तथा राहुल वंजारा को आशीर्वचन दिया और प्रशिक्षण को बेहतर तरीके से करने तथा अपने अनुभवों को साझा करने के लिए प्रेरित किया।

शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अशोक उप्रेती तथा सभी प्राध्यापकों ने विभाग में उनका स्वागत किया और प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया। विभाग के लिए यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से इंटर्नशिप के लिए हमारे यहां आ रहे हैं। इस प्रकार का कार्यक्रम छात्रों के लिए नए अनुभवों तथा एक दूसरे के साथ समन्वय और नई-नई नवाचारों को साझा करता है। इस सुअवसर पर संकायाध्यक्ष शिक्षा प्रो. अतुल जोशी ने सभी अध्येताओं, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को नई शिक्षा नीति- 2020 के अनुगमन में शिक्षा जगत की आवश्यकताओं व वर्तमान समय की मांग के अनुरूप शैक्षणिक व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि विभाग के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को दस दिवसीय इन्टर्नशिप प्रोग्राम को सफल व प्रभावशाली बनाने में सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *