March 15, 2025

कर्मचारियों के आंदोलन को हुए 220 दिन पूरे

0
1000397822

चमोली के जिलाधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी को पौधे के साथ ज्ञापन दिया

नैनीतालl संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 220 वे दिन भी जारी रहा ।
आज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटक आवास गृह कर्णपरयाग,पर्यटक आवास गृह गोचर, पर्यटक आवास गृह रुद्रप्रयाग में निगम कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया ।
दिनेश गुरुरानी ने चमोली के जिलाधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी को पौधे के साथ ज्ञापन दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा की उनकी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा ।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पर्यटक आवास गृह श्रीनगर परिसर में पौधारोपण किया । कार्यक्रम में महासंघ के महामंत्री विजय पुरोहित महामंत्री कंचन चंदोला कार्यकारी अध्यक्ष संजय भट्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कपकोटी की अनिल जोशियाल गौतम कुमार पीतांबर दुमका वेद प्रकाश नरेंद्र थापा ,अमर सिंह, कमलेश चंद्र भट्ट, गोपाल सिंह, रमेश कुमार अंशवाल ,राशि कुकरेती, अनीता मेवाड़ जमन सिंह, वीर सिंह ,सर्वेंद्र सिंह सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *