सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सपन्न

नैनीतालl सरोवर नगरी में सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन की शुरुआत प्रार्थना से हुई l उसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने सफ़ाई की। इसके बाद समापन समारोह प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि बाला विदुषी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी मोनिका बिष्ट द्वारा आख्या प्रस्तुत की गयी। स्वयंसेवकों द्वारा लोकनृत्य, लोकगीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। संगीत प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को पुरूस्कार वितरित किए गए। प्रधानाचार्या जयश्री द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया। अंत में मुख्य अतिथि बाला विदुषी द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर स्वयंसेवक शिक्षिकाएं कर्मचारी मौजूद थेl