March 15, 2025

एसपी मीणा के निर्देशन पर जिले में चेकिंग अभियान ने पकड़ा जोड़

0
1000377882

51 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही 100 लोगों का किया सत्यापन

नैनीतालl सरोवर नगरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले की पुलिस द्वारा सख्त चैकिंग अभियान जारी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाई जा रहे हैं इसी क्रम में नियमों का उल्लंघन करने पर 51 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही 100 लोगों का किया सत्यापन बता दे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों के तहत जनपद के सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। इस अभियान का उद्देश्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखना हैl निर्देश के क्रम में पुलिस द्वारा होटल, ढाबे, फेरी ठेले, रोडवेज स्टेशन, रेलवे स्टेशन और विभिन्न प्रतिष्ठानों पर चैकिंग की गई। इस अभियान में कुल 123 होटल, 68 ढाबों, 15 ठेलों, फड़-फेरी, रोडवेज स्टेशन और रेलवे स्टेशन सहित अन्य प्रतिष्ठानों की गहनता से जांच* की गई। चैकिंग के दौरान अनिमियतता पाए गए 51 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। साथ ही, लगभग 100 व्यक्तियों का सत्यापन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *